रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में नियमों की अवहेलना बदमाशों से ज्यादा नेता कर रहें हैं। रायपुर में नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे ने सड़क पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। 48 घंटे के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं, रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और एसएसपी लाल उमेद सिंह वीडियो जारी कर सड़क पर केक काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहें हैं।
सड़क पर केक काटने का प्रचलन
रायपुर में आए दिन सड़क पर केक काटने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। 27 फरवरी रात रायपुर की महापौर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर केक काटकर और घंटों तक आतिशबाजी कर अपना जन्मदिन मनाया। इससे पहले भी यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप ने अपना जन्मदिन सड़क पर केक काटकर और आतिशबाजी कर मनाया था। विनोद कश्यप और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की थी, लेकिन महापौर के बेटे के 48 घंटे के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।
नहीं बाधित हुई सड़क : महापौर
महापौर मीनल चौबे ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष सामने रखा है, इस वीडियो के वो अपने बेटे का पक्ष ले रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जन्मदिन सड़क पर मनाया जा रहा था, लेकिन इससे किसी को समस्या नहीं हुई होगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन मैने शपथ ली थी, उस दिन मेरे बेटे का जन्मदिन था, जो वीडियो आया है मेरे घर के सामने का ही है। हाईकोर्ट का आदेश मैंंंने देखा है, जो भी हुआ है वो गलत हुआ है। मैंने अपने बेटे को समझाइश दी है। अगर किसी को कोई परेशानी हुई हो तो मैं माफी मांगती हूं।
सड़क पर केक काटने वालों पर करें कार्रवाई
सड़क पर केक काटने के मामले में कल विधानसभा में मुख्यसचिव अमिताभ जैन ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में साफ कहा है कि सड़क पर केक काटना गैर कानूनी है। सड़क पर केक काटने वाला कोई भी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं, रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और एसएसपी लाल उमेद सिंह वीडियो जारी कर सड़क पर केक काटने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहें हैं।
महापौर के बेटे समेत 10 के खिलाफ एफआईआर
हमारी टीम ने रायपुर पश्चिम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रार्थी रवी ध्रुव की ओर से शिकायत दी गई थी सड़क में बर्थडे मनाने के मामले में मेहुलचौबे, पिंटू चंदेल, मनोज गौतम समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 2, 3, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।