Weather Report: इस बार नवंबर से ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रात का पारा तेजी से गिर रहा है और सुबह-शाम घना कोहरा छा जा रहा है। दिसंबर-जनवरी में होने वाला यह नजारा इस बार एक महीने पहले ही शुरू हो गया है। नतीजा यह कि रेलवे को बड़ा फैसला लेना पड़ा है, कोहरे की वजह से 7 जोनों की कुल 247 ट्रेनों को आंशिक या पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक ये ट्रेनें 30 से 90 दिनों तक नहीं चलेंगी। सर्दियों के दौरान कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक कई ट्रेनों को रद कर दिया है।
औसतन हर ट्रेन करीब 60 दिन बंद रहेगी, यानी करीब 14,800 से ज्यादा ट्रिप रद्द हो रहे हैं। सबसे ज्यादा असर नॉर्दर्न रेलवे (89 ट्रेनें), नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (80), नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (30), नॉर्थ सेंट्रल (14), नॉर्थ वेस्टर्न (12), ईस्ट रेलवे (15) और साउथ ईस्ट रेलवे (7 ट्रेनें) के इलाकों में होगा। पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रूट सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ट्रेनों के रद्द होने से करीब 2 करोड़ से ज्यादा यात्रियों की योजना पर पानी फिर जाएगा जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक कर रखा है, उनके रिजर्वेशन अपने आप कैंसिल हो जाएंगे और पूरा रिफंड मिलेगा। रेलवे का कहना है कि अनेक रूट ऐसे हैं जहां कोहरे की तीव्रता रोजाना बहुत अधिक रहती है, जिसके कारण ट्रेनों को निर्धारित समय पर चलाना मुश्किल होता है।
दूसरी तरफ दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज बिल्कुल उल्टा है। बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात ‘सेन्यार’ तेजी से मजबूत हो रहा है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। उधर, उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार में अगले हफ्ते से रात का तापमान और गिरेगा, जिससे ठिठुरन बढ़ जाएगी। यानी एक तरफ दक्षिण में बारिश और तूफान का अलर्ट, दूसरी तरफ उत्तर में कोहरे और कड़ाके की ठंड पड़ेगी । यात्रा करने वाले लोग अभी से अपनी प्लानिंग चेक करें क्योंकि आने वाले दिन मौसम के लिहाज से काफी मुश्किल होने वाले हैं।

