Tejas fighter jet crashed: दुबई एयर शो के दौरान 21 नवम्बर शुक्रवार दोपहर भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk-1 एक भयानक हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे (भारतीय समयानुसार 3:40 बजे) डेमो उड़ान के दौरान विमान अचानक अनियंत्रित हो गया और जमीन पर जा गिरा। टकराते ही विमान में जोरदार विस्फोट हुआ और कुछ ही पलों में वह आग के गोले में बदल गया। घटनास्थल से उठता काले धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था।
सबसे दुखद खबर यह है कि विमान उड़ा रहे पायलट की मौत हो गई है। अधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि पायलट सीट से बहार कूद नहीं पाया। हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस कलाबाजियां दिखाते हुए अचानक नीचे की ओर गिरता दिख रहा है। बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया लेकिन पायलट को बचाया नहीं जा सका।
गौरतलब है कि हादसे से महज दो दिन पहले यानी बुधवार को इसी तेजस विमान ने एयर शो में शानदार करतब दिखाकर दर्शकों की तालियां बटोरी थीं। उस प्रदर्शन का एक मिनट से ज्यादा लंबा वीडियो भी सामने आया है जिसमें विमान ऊंची उड़ान, लूप और तेज गति के स्टंट कर रहा है। भारतीय वायुसेना और HAL की जांच टीम दुबई पहुंच चुकी है और हादसे के सटीक कारणों की जांच शुरू हो गई है। यह हादसा स्वदेशी तेजस कार्यक्रम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

