दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। भिलाई तीन थाने में तैनात कांस्टेबल अरविंद मेंडे पर एक महिला ने गंभीर इल्ज़ाम लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके बेटे को जेल से रिहा कराने के लालच देकर पुलिसकर्मी उससे शारीरिक संबंध बनाने की जिद करने लगा। मामला पुलिस में जाने के बाद हड़कंप मचा और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

महिला ने बताया कि जब उसने कहा कि इन दिनों उसे माहवारी है तो अरविंद ने यकीन नहीं किया और खुद उसके निजी अंग को हाथ लगाकर देखने की घिनौनी कोशिश की। जैसे ही यह बात बाहर आई बजरंग दल के लोग थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी को तुरंत सजा देने और सख्त कार्रवाई की मांग की।

महिला ने बताया, “मेरा लड़का अभी जेल में है। उसे बाहर निकालने का झांसा देकर अरविंद सर मुझे चरोदा बस स्टैंड के पास बुलाए। फिर बोले कि सुनसान जगह पर बात करेंगे और मुझे जबरन अपने साथ ले गए। वहां उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी शुरू कर दी। मैं कितना भी रोकी चिल्लाई वो नहीं माने ही नहीं। ऐसे दरिंदे पुलिस की वर्दी में रहने लायक नहीं हैं।”
भिलाई के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हो चुका है और विभाग ने उसे तुरंत प्रभाव से उसे सस्पेंड कर दिया है।

