गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) आखिरकार भारत की ज़मीन पर है। अमेरिका ने उसे डिपोर्ट कर दिया और बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर NIA की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। अब उसे जल्द ही पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।अनमोल पर तीन सबसे बड़े और चर्चित अपराधों का आरोप है:
14 अप्रैल 2024 – सलमान खान के बांद्रा स्थित घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर गोलीबारी करवाना
12 अक्टूबर 2024 – NCP नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई में दिनदहाड़े हत्या
29 मई 2022 – पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अहम भूमिका
अमेरिका से कैसे पकड़ा गया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनमोल पिछले साल कनाडा से फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका में अवैध तरीके से घुस गया था। वहां उसे इमीग्रेशन नियम तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को बाबा सिद्दीकी के बेटे और NCP नेता जीशान सिद्दीकी को ई-मेल भेजकर सूचना दी कि अनमोल को डिपोर्ट कर दिया गया है। इस हफ्ते अमेरिका ने कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया, जिनमें तीन भारतीय थे। अनमोल के अलावा दो और लोग पंजाब से हैं, लेकिन उनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।
तीन बड़े केस जिनमें अनमोल वांटेड था
सलमान खान फायरिंग: दो बाइक सवार शूटर्स ने सलमान के घर पर 5 गोलियां चलाई थीं। जांच में पता चला कि अनमोल ने विदेश से ही पूरी प्लानिंग की थी।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बांद्रा में खेरवाड़ी सिग्नल पर बाबा सिद्दीकी को करीब से गोलियां मारी गई थीं। हत्या के बाद एक शूटर ने अनमोल को फोटो और वीडियो भेजकर ‘काम हो गया’ का संदेश दिया था।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर: लॉरेंस जेल में था, लेकिन अनमोल ने कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ और भतीजे सचिन बिश्नोई के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया था।
लॉरेंस गैंग की ताकत
लॉरेंस बिश्नोई (असली नाम सतविंदर सिंह) का जन्म पंजाब के फाजिल्का में 1993 में हुआ था। उसके पिता पिता पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। आज उसके गैंग में 700 से ज्यादा शूटर्स बताए जाते हैं। विदेशों से हथियार मंगवाना, फिरौती मांगना, बड़े-बड़े हत्याकांड, ये सब अब इस गैंग का रूटीन बन चुका है।NIA ने अनमोल पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था। अब उसे भारत लाने के बाद कई राज्यों की पुलिस और NIA उससे लंबी पूछताछ करेगी।

