CG NEWS: छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल डीकेएस इन दिनों गंभीर संकट से जूझ रहा है। अस्पताल में कुल 54 डायलिसिस मशीनों में से 45 और 35 वेंटिलेटरों में से 18 लंबे समय से खराब पड़े हैं। यानी किडनी के मरीजों के लिए जरूरी डायलिसिस की सुविधा लगभग ठप है और गंभीर मरीजों को सांस देने वाले ज्यादातर वेंटिलेटर भी काम नहीं कर रहे।
सोमवार को मेकाहारा और डीकेएस अस्पतालों की स्वशासी समिति की अहम बैठक हुई। बैठक की सह-अध्यक्षता रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की। जैसे ही यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई, सांसद बृजमोहन ने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, ‘मरीज की जान सबसे कीमती है। एक दिन की देरी भी किसी की जिंदगी छीन सकती है। मशीनें खराब रहेंगी, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
तुरंत सुधार के बड़े फैसले
इस दौरान खराब डायलिसिस मशीनों और वेंटिलेटरों को फौरन ठीक करने के सख्त निर्देश दिए गए बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को भी तुरंत शुरू करने को कहा गया। दवाइयाँ और जांच के लिए जरूरी रीजेंट की कमी न रहे, इसके लिए नया नियम बनाया गया है अगर CGMSC से तीन दिन में मंजूरी नहीं मिली तो अपने फंड से तुरंत खरीदारी की जा सकेगी। डीन को 20 लाख और हर विभागाध्यक्ष को 1 लाख रुपये तक का आपात खर्च करने का अधिकार दिया गया।
बंद पड़े गामा कैमरा और पैट-स्कैन को भी जल्द शुरू करने के आदेश हुए।
मेकाहारा के लिए भी अच्छी खबरें
बैठक में सिर्फ समस्याओं पर ही बात नहीं हुई, सुधार के कई बड़े फैसले भी लिए गए:
नया ट्रॉमा सेंटर और अतिरिक्त क्रिटिकल केयर यूनिट बनेगा।
सभी क्लासरूम को स्मार्ट क्लास में बदला जाएगा, इसके लिए एक करोड़ रुपये मंजूर।
नए पैरामेडिकल कोर्स शुरू होंगे, जिससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
छात्रों-डॉक्टरों के लिए सस्ता और अच्छा खाना मिलेगा, ओपन कैंटीन बनेगी।
पार्किंग और खेल सुविधाओं का भी विस्तार होगा।
अंत में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, ‘रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के लोग अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के हकदार हैं। पैसों की कमी कोई बहाना नहीं चलेगा। हमारा लक्ष्य है कि मेकाहारा और डीकेएस देश के सबसे बेहतरीन अस्पतालों में शुमार हों।’ अस्पताल प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि अगले कुछ दिनों में ज्यादातर खराब मशीनें ठीक कर दी जाएंगी। मरीजों और उनके परिजनों को उम्मीद है कि अब जल्द ही राहत मिलेगी।

