Naxal Encounter: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजु जिले के मरेडपल्ली जंगलों में छत्तीसगढ़ सीमा के पास सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज तड़के हुई जोरदार मुठभेड़ में कम से कम 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। ग्रेहाउंड कमांडो और अन्य सुरक्षा दलों के जवानों द्वारा इलाके में चल रहे लगातार सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में चली गोलीबारी में ये नक्सली ढेर हो गए।
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर, संभवतः केंद्रीय समिति के सदस्य जैसे गजरला रवि उर्फ उदय और महिला कमांडर अरुणा समेत प्रमुख नाम शामिल हो सकते हैं, जिन पर लाखों का इनाम था, हालांकि मामले की आधिकारिक पुष्टि पुलिस से अभी नहीं हुई है। मुठभेड़ स्थल से हथियार, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की गई है, जबकि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

