Akon Viral Video: अमेरिकी रैपर-सिंगर अकॉन का भारत दौरा चर्चा में है, लेकिन गलत वजहों से। 14 नवंबर को बेंगलुरु के म्यूजिक शो में उनके साथ फैंस की हरकत ने सबको शर्मसार कर दिया। उनका पॉपुलर गाना ‘सेक्सी बीच’ गाते हुए जब अकॉन स्टेज के किनारे पहुंचे तो भीड़ ने अचानक उनके पैर और कपड़े खींचने शुरू कर दिए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पैंट नीचे सरक गई, लेकिन अकॉन ने एक हाथ से माइक पकड़े रखा और दूसरे से संभलने की कोशिश की। बैलेंस बिगड़ने पर उन्होंने भीड़ का सहारा लिया, फिर भी परफॉर्मेंस जारी रखी।
यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई है, जिससे फैंस की उत्तेजना पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना को ‘शर्मनाक’ और ‘हैरेसमेंट’ करार दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘कलाकार की निजता का सम्मान करना भूल गए? यह भारत की छवि के लिए भी बुरा है।’ कई ने इसे असुरक्षा से जोड़ा और कहा कि ‘फैन्स की एक्साइटमेंट अपनी जगह है, लेकिन किसी भी कलाकार की पर्सनल बाउंड्री होती है। ऐसे व्यवहार से भारत जैसे बड़े और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध देश की छवि भी खराब होती है।’
दूसरी तरफ, अकॉन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बेंगलुरु को ‘कमाल’ बताया और कहा, ‘रात धमाकेदार रही, मुंबई में जल्द मिलते हैं। ‘उनका भारत टूर आज मुंबई के आखिरी शो से खत्म होगा, जहां फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सुरक्षा और बेहतर रहेगी।

