US Plane Crash: अमेरिका के केंटकी राज्य के लुईविल शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। UPS कंपनी की कार्गो फ्लाइट 2976 एयरपोर्ट के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। कम से कम 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद लगी आग अभी तक बुझ नहीं पाई है और मलबा चारों तरफ बिखरा पड़ा है। स्थानीय पुलिस ने आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) के अनुसार, यह विमान मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होनोलुलु (हवाई द्वीप) के लिए उड़ान भरने वाला था।
शाम करीब 5:15 बजे (स्थानीय समय) टेकऑफ के तुरंत बाद ही यह क्रैश हो गया। विमान मैकडॉनेल डगलस MD-11 मॉडल का था जो मूल रूप से 1990 में यात्री विमान के तौर पर लॉन्च हुआ था लेकिन ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण इसे बाद में कार्गो विमान में बदल दिया गया। इसकी क्षमता 2.8 लाख किलो तक का भार ढोने की है और इसमें 38,000 गैलन (लगभग 1.44 लाख लीटर) तक जेट फ्यूल भरा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रैश के समय विमान में करीब 25,000 गैलन (95 हजार लीटर) ईंधन भरा हुआ था। टेकऑफ के दौरान ही धमाके के साथ आग लग गई, जो तेजी से फैल गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में आग की भयानक लपटें और मलबे का ढेर साफ दिख रहा है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि प्लेन में लोड लिथियम बैटरी से शॉर्ट सर्किट हुआ हो, ठीक वैसे ही जैसे 2010 में UPS फ्लाइट 6 के हादसे में हुआ था।
विमान में तीन क्रू मेंबर सवार थे जिनमें से दो की मौत की पुष्टि हो चुकी है।लुईविल पुलिस (LMPD) ने बताया कि हादसा UPS वर्ल्डपोर्ट सुविधा के पास हुआ, जो कंपनी का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां 12,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और रोजाना 20 लाख पार्सल संभालते हैं। यह 50 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फैला है।
क्रैश के बाद एयरपोर्ट को तुरंत बंद कर दिया गया। पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को घर के अंदर ही रहने का निर्देश दिया है। फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और मलबा हटाने का काम कर रही हैं। FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ईंधन लोड और बैटरी सिस्टम की जांच प्रमुख होगी।

