राजस्थान के जयपुर जिले के मनोहरपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह बस हादसे (Bus Accident) ने अब तक 3 लोगों की जानें ले लीं हैं। ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को ले जा रही एक पुरानी बस सड़क किनारे लटकी हाईटेंशन बिजली की तारों से छू गई। इससे चिंगारियां उड़ने लगीं और बस में तेजी से आग फैल गई। इस भयानक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से जल गए। कई घायलों की हालत इतनी नाजुक है कि उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा कैसे हुआ? बस में गैस सिलेंडरों ने मचाई तबाही
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस टोडी के पास एक ईंट भट्ठे की ओर मजदूरों को लेकर जा रही थी। रास्ते में बस का ऊपरी हिस्सा अचानक सड़क के किनारे गुजर रही हाईटेंशन लाइन से रगड़ खा गया। बिजली का करंट लगते ही स्पार्क्स निकले और आग भड़क उठी। बस में रखे गैस सिलेंडर भी फट गए, जिससे आग और भयंकर हो गई। अंदर मौजूद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ने खिड़कियों से कूदकर या दरवाजा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन कई फंसकर जल गए।
आसपास के ग्रामीणों ने दरवाजे-खिड़कियां तोड़कर लोगों को बचाने में मदद की। घायलों में से ज्यादातर 60 से 80 फीसदी तक झुलस चुके हैं। डॉक्टरों की एक बड़ी टीम उन्हें बचाने में जुटी हुई है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यह हादसा जयपुर शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर हुआ, जहां सड़कें संकरी हैं और बिजली लाइनें बहुत करीब से गुजरती हैं। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पूरी तैयारी कर ली गई है। सिविल डिफेंस और पुलिस की विशेष टीमें भी घटनास्थल पर हैं। घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
पिछले 15 दिनों में पांचवां बड़ा बस हादसा
यह घटना देश में हाल के बस हादसों की कड़ी का हिस्सा बन गई है। पिछले दो हफ्तों में ही ऐसे पांच बड़े मामलों में दर्जनों जिंदगियां बर्बाद हो चुकी हैं। कुछ प्रमुख घटनाएं:
14 अक्टूबर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एक एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। इसमें सवार 27 यात्रियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
24 अक्टूबर: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक एसी बस बाइक से टकराई, फिर आग भड़क उठी। 20 लोगों की जान गई, जबकि 19 ने बस से कूदकर बच निकले।
25 अक्टूबर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में शिवपुरी से इंदौर जा रही बस में रात को आग लग गई। ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी ने यात्रियों को बाहर निकाला, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।
26 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर एसी बस का टायर फटने से आग लगी। 70 सवार बाल-बाल बचे।

