रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वीआईपी चौक पर बनी छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को तोड़ने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मनोज कुर्रे ने बताया कि दिमाग खराब होने पर उसने मूर्ति तोड़ दी।
रविवार को वीआईपी रोड इलाके में लगी मूर्ति को किसी असामाजिक तत्व ने तोड़ दिया था, जिसके बाद छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और पार्टी के लोगों में झूमा झटकी भी हुई।
पुलिस ने पार्टी प्रमुख अमित बघेल और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की। इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कांग्रेस ने इस घटना को छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए खतरा बताया था।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने पर विवाद, क्रांति सेना और पुलिस में झूमा झटकी

