HARYANA NEWS: हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 19 साल का युवक राहुल भारती डीएवी कॉलेज का द्वितीय वर्ष का छात्र था, उसने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि राहुल अपनी तीनों बहनों की AI से बनी अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल होने के बाद आत्महत्या कर ली, आरोपी ने लाखों रुपये की फिरौती मांगी थी और धमकी दी थी कि पैसे न देने पर ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी।
फिलहाल परिवार के शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। राहुल के पिता मनोज भारती ने मीडिया को बताया कि पिछले 15 दिनों से उनका बेटा बेहद परेशान था। वह खाना-पीना लगभग छोड़ चुका था और ज्यादातर समय अपने कमरे में चुपचाप बैठा रहता। मनोज के अनुसार “दो हफ्ते पहले किसी ने राहुल के फोन को हैक कर लिया था। हैकर ने एआई टूल्स का इस्तेमाल करके राहुल और उसकी तीनों बहनों की नग्न तस्वीरें और वीडियो बना लिए।”
चैट में आरोपी ने खुद को ‘साहिल’ का नाम बताया था। उसने राहुल को 20 हजार रुपये की मांग भेजी और चेतावनी दी कि पैसे न मिलने पर ये सामग्री वायरल हो जाएगी। आखिरी बातचीत में तो ‘साहिल’ ने राहुल को आत्महत्या के लिए उकसाया भी और कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया जो मौत का कारण बन सकती हैं।इसके बाद शनिवार शाम करीब 7 बजे राहुल ने दुखी मन से कुछ गोलियां खा लीं। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिवार वाले उसे फौरन अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर राहुल को बचा नहीं पाए।
इसके बाद पुलिस ने परिवार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और आईटी एक्ट के तहत दो संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और साइबर सेल को फोन हैकिंग और एआई मिसयूज की जांच सौंपी गई है। यह घटना डिजिटल दुनिया के खतरे की याद दिलाती है। एआई जैसी नई तकनीकें जहां जिंदगी आसान बना रही हैं वहीं गलत हाथों में ये परिवारों को बर्बाद कर सकती हैं। इसलिए अपना फोन सिक्योर रखें, संदिग्ध चैट्स की रिपोर्ट करें और बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक बनाएं।

