रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के रायपुर शहर अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर और रायपुर ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू की शिकायत पर फेसबुक पेज पर जातिसूचक आपत्तिजनक पोस्ट पर एफआईआर की गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘भूपेश है तो भरोसा है’ पेज से यह पोस्ट किया गया था। सिविल लाइन थाने में एफआईआर की गई है। फेसबुक में भूपेश बघेल समर्थक के नाम से यह पेज संचालित किया जा रहा है।
हालांकि फेसबुक संचालित करने वाले ने वह विवादित पोस्ट हटा दिया है।
पुलिस ने भी एफआईआर कर फेसबुक पर संचालित ‘भूपेश है तो भरोसा है’ के ऑपरेटर की तलाश में जुटी है। इसके लिए पुलिस की तकनीकी टीम ने भी जांच शुरू कर दी गई है।
रविवार को भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने ‘भूपेश है तो भरोसा है’ आईडी से फेसबुक पर किए गए जातिसूचक आपत्तिजनक व निंदनीय पोस्ट को तत्काल हटाने व फेसबुक आईडी ब्लॉक कर दोषी लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।
शिकायत में कहा गया था कि प्रदेश में दंगा कराने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा शहर अध्यक्ष ने शिकायत में कहा कि छत्तीसगढ़ को शांति का टापू कहा जाता है। इस प्रदेश के स्थापना दिस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने जातीय समर्थकों के साथ प्रदेश में बड़े पैमाने पर जाति आधारित विभेद पैदा कर अशांति फैलाना चाहते हैं।
इसके साथ ही भाजपा नेेताओं की तरफ से की गई शिकायत में कांग्रेस सरकार के दौरान ‘साहू बनाम बघेल’ का मुद्दा बनाने का भी आरोप पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाया है।

भाजपा की तरफ से की गई शिकायत में कहा गया था कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से राजनीतिक गुटबाजी के तहत प्रदेश में जातिगत विद्वेष और अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा नेता ने शिकायत में कहा कि फेसबुक आईडी में पोस्ट किए गए गाने के जरिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और साहू समाज को अपमानित करने की साजिश की जा रही है।
भाजपा जिला इकाई के पदाधिकारियों ने आवेदन सौंपकर कहा है कि यह पोस्ट घोर आपत्तिजनक है और जातीय व सामाजिक विद्वेष के चलते प्रदेश में अराजकता फैल सकती है।
शिकायत में बीजेपी की तरफ से यह आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री नवंबर में दो बार छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। भाजपा ने पीएम मोदी के साहू समाज से होने की बात कहकर साहू समाज को अपमानित करने की कोशिश का आरोप लगाया है।
शिकायत देने के बाद भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने मीडिया को बताया पुलिस से उक्त फेसबुक आईडी को तत्काल ब्लॉक करने की मांग की गई है। साथ ही ऐसी आईडी चलाने वालों को जेल की सलाखों में डाला जाए ताकि प्रदेश में शांति, सद्भाव कायम रहे।
यह भी पढ़ें : क्या DG कॉन्फ्रेंस तक मेजबान छत्तीसगढ़ को स्थायी डीजीपी मिल जाएंगे?

