लेंस डेस्क। अमेरिका ने कनाडा के साथ सभी व्यापारिक चर्चाएं बंद कर दी हैं। गुरुवार यानी 24 अक्टूबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के एक विज्ञापन का गलत इस्तेमाल करने का इल्ज़ाम लगाया। इस विज्ञापन में रीगन टैरिफ के खिलाफ बोलते दिख रहे हैं, जिससे ट्रंप बेहद नाराज हो गए हैं।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “कनाडा के गलत रवैये के कारण उनके साथ सारी व्यापारिक बातचीत खत्म की जा रही है।” कुछ समय पहले ही कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी और उस दौरान दोनों देशों के रिश्तों में सुधार के संकेत मिले थे।

हालांकि, कनाडा द्वारा अमेरिकी टैरिफ की आलोचना करने वाला विज्ञापन फिर से ट्रंप के गुस्से का कारण बना। इस विज्ञापन में रीगन को यह कहते दिखाया गया कि विदेशी सामानों पर टैरिफ लगाने से नौकरियां खत्म हो सकती हैं और व्यापारिक युद्ध शुरू हो सकते हैं।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “रोनाल्ड रीगन फाउंडेशन ने साफ किया है कि कनाडा ने एक फर्जी विज्ञापन का इस्तेमाल किया, जिसमें रीगन टैरिफ के खिलाफ बोलते दिख रहे हैं। यह 75 मिलियन डॉलर का विज्ञापन था, जिसे कनाडा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट और अन्य अदालतों के फैसलों में दखल देने के लिए चलाया।”
यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब दोनों देश इस्पात और एल्यूमीनियम से जुड़े क्षेत्रीय समझौतों पर बातचीत कर रहे थे। ट्रंप के इस कदम के बाद मार्क कार्नी ने कहा कि अगर बातचीत नाकाम रही, तो कनाडा अपने बाजारों में अमेरिका को अनुचित पहुंच नहीं देगा।
ट्रंप ने कनाडाई सामानों पर 35% टैरिफ लगाया था, साथ ही धातुओं पर 50% और ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ की घोषणा की थी। जवाब में कनाडा ने भी प्रतिक्रिया दी, लेकिन यूएस-मेक्सिको-कनाडा समझौते के तहत आने वाले सामानों को टैरिफ से छूट दी गई थी। यह समझौता ट्रंप के पहले कार्यकाल में हुआ था।
पिछले कुछ हफ्तों में दोनों देशों के रिश्तों में थोड़ा सुधार दिख रहा था, लेकिन ट्रंप के इस ताजा ऐलान से रिश्तों में फिर से तनाव बढ़ सकता है। इस महीने की शुरुआत में कार्नी ने व्हाइट हाउस का दौरा किया था और ट्रंप की तारीफ भी की थी।
पूर्व राष्ट्रपति का फाउंडेशन करेगा कानूनी कर्रवाई
ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी अब सोशल मीडिया पर कनाडा के एक टीवी विज्ञापन को टैरिफ विरोधी प्रचार बता रहे हैं। कुछ समय पहले रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन एंड इंस्टीट्यूट ने सोशल मीडिया पर कहा था कि ओंटारियो सरकार का यह विज्ञापन 25 अप्रैल 1987 को राष्ट्रपति के राष्ट्र के नाम रेडियो संबोधन को गलत ढंग से दिखाता है।
फाउंडेशन का कहना है कि इस विज्ञापन में इस्तेमाल की गई टिप्पणियों और उनके संपादन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। रीगन फाउंडेशन ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई है और लोगों से रीगन के मूल, बिना संपादित संबोधन का वीडियो देखने की अपील की है।

