रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने नया रायपुर का तूता माना धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन पर अस्थायी रोक लगाने का आदेश निकाला है।

जिला प्रशासन की तरफ से आदेश में कहा गया है कि इस धरना स्थल का रखरखाव यानी कि संधारण कार्य किया जाएगा। जब तक संधारण कार्य चलेगा, धरना स्थल को नगर विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है। रखरखाव कार्य पूरा होने तक तूता धरना स्थल पर किसी भी प्रकार के धरना, प्रदर्शन या सभा का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेगा।
तूता माना में धरना स्थल से पहले रायपुर के बुढ़ा तालाब के पास यह धरना स्थल था। बुढ़ा तालाब धरना स्थल के तौर पर इसकी पहचान थी।
इससे पहले मोती बाग में धरना प्रदर्शन होता था। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दौर में इसे बुढ़ातालाब शिफ्ट किया गया।
पिछली सरकार यानी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के दौर में बुढ़ा तालाब धरना स्थल को नया रायपुर के तूता माना ध्ररना स्थल में शिफ्ट कर दिया गया। अब वर्तमान सरकार ने इस पर भी आगामी आदेश तक रोक लगा दिया है।
यह भी पढ़ें : NHM के 16 हजार कर्मचारियों की हड़ताल शुरू

