नई दिल्ली। बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया सीट से बड़ी खबर आ रही है। यहां राजद (RJD) उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन गलत पता बताने से रद्द होने के बाद राजद ने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दे दिया जिसके पिता भाजपा सांसद थे।
श्वेता के नामांकन के रद्द होने को राजद के बड़े नुकसान के तौर पर बताया जा रहा था। श्वेता सुमन ने आरोप लगाया कि उनका नामांकन जानबूझकर खारिज किया गया है। उन्होंने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराएंगी।
लेकिन इसी बीच राजद ने श्वेता सुमन का नामांकन रद्द होने के बाद सासाराम के पूर्व सांसद व भाजपा नेता छेदी पासवान के बेटे रवि पासवान को अपना उम्मीदवार बना दिया है। गौरतलब है कि रवि पासवान ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है। अब रवि को राजद का समर्थन मिलने से मोहनिया में लड़ाई और रोचक हो गई है।
बता दें कि नामांकन रद्द होने के बाद आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन फूट-फूट कर रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि भाजपा को उनसे डर लग रहा था, इसलिए उनका नामांकन रद्द करा दिया गया। श्वेता सुमन ने आरोप लगाया कि यह फैसला राजनीतिक दबाव में लिया गया है।
जानकारी मिली है कि तेजस्वी यादव तक जब यह सूचना पहुंची उन्होंने तत्काल रवि पासवान से संपर्क साधा। रवि तुरंत तेजस्वी से आकर मिले और आशीर्वाद लेकर प्रचार में उतर गए।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। भाजपा का आरोप है कि श्वेता सुमन ने 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने नामांकन पत्र में स्थायी पता उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का बताया था। लेकिन 2025 के इस चुनाव में उन्होंने खुद को बिहार की निवासी बताते हुए नामांकन दाखिल किया।

