लखनऊ। कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के बीच यूपी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता ने एक बीमार दलित बुजुर्ग के साथ घोर अमानवीय व्यवहार किया है। संघ कार्यकर्ता द्वारा न केवल बुजुर्ग को मारा पीटा गया बल्कि उसे पेशाब भी चटवाया गया।
इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पेशाब की जगह पानी चटवाने की बात कही जा रही है इस घटना से देश भर में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।
पेशाब चटवाने की यह घटना काकोरी की है जहां एक दलित बुजुर्ग शख्स के साथ बदसलूकी की गई है। शख्स की पहचान । रामपाल के रूप में हुई है। दरअसल बुजुर्ग ने मंदिर परिसर में बीमारी की वजह से पेशाब कर दी थी। इसके बाद बुजुर्ग से पेशाब चटवाई गई।
बुजुर्ग रामपाल ने थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। काकोरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला काकोरी के शीतला देवी मंदिर का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पीड़ित को जाति सूचक गालियां भी दी हैं।
अजमेर में दलित महिला को पीटा
इससे पहले 12 अक्टूबर को ये खबर सामने आई थी कि राजस्थान के अजमेर में दलित महिला के साथ मारपीट हुई है और उसे धमकाया गया है। जमीन विवाद में दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा था और जेसीबी मशीन से उसके प्लॉट पर बने टीन शेड को तोड़ दिया था।
इस भयावह मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि BJP शासित यूपी में हुई ये घटना मानवता पर कलंक है। इस मामले में अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
ये घटना RSS-BJP की दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक है। दलितों से नफरत इनके खून में दौड़ रही है। यही वजह है कि ये देश में संविधान को खत्म करके मनुवाद लागू करना चाहते हैं, ताकि जाति के आधार पर ये लोगों का शोषण कर सकें।

