PM Modi Celebrates Diwali With Navy: पूरे देश में दीपोत्सव की धूम है इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा और कारवार तट पर स्थित देश के स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत का दौरा किया। यहां उन्होंने नौसेना के बहादुर जवानों के साथ दीवाली का त्योहार मनाया और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा ‘आज का दिन अद्भुत है। यह दृश्य यादगार है। एक तरफ समंदर है, तो दूसरी तरफ भारत माता के वीर जवानों की ताकत।’ उन्होंने जवानों की सेवा और समर्पण की सराहना की तथा दीवाली की बधाई देते हुए देशवासियों को भी पर्व की शुभकामनाएं दीं।
हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने सीमा पर तैनात या दूरस्थ क्षेत्रों में ड्यूटी निभा रहे सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दीवाली मनाने का सिलसिला जारी रखा। यह परंपरा जवानों का मनोबल बढ़ाने और उनके योगदान को सम्मान देने का प्रतीक बनी हुई है। INS विक्रांत पर यह उत्सव नौसेना के लिए विशेष महत्व रखता है जो भारत की समुद्री शक्ति का गौरवपूर्ण प्रतीक है।

