नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बात अधर में लटक गई हैं। कांग्रेस आलाकमान ने प्रभारी कृष्णा अल्लावरु नसे अपने नेताओं से बिहार की 243 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची मांगी है। जिलों के बड़े नेताओं से तैयार रहने को कहा गया है।
कहा जा रहा है कि यह भी संभव है कि कांग्रेस सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और अगर कोई समझौते की बात बने तो हिस्से से इतर सीटों से उम्मीदवारों को नाम वापसी को कहे।
इस बीच दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खड़गे के आवास पर कांग्रेस की मीटिंग जारी है। इसमें शकील अहमद, राजेश राम और कृष्णा अल्लावरु, नासिर हुसैन, केसी वेणुगोपाल राय और खड़गे मौजूद हैं। कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं को दिल्ली में रुकने के निर्देश दिए हैं।
इस बीच राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने ट्वीट किया, “रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय”
इधर खबर मिल रही है कि लालू प्रसाद यादव ने अपने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल बांटना शुरू कर दिया है। बेगूसराय के मटिहानी सीट से बोगी सिंह को आरजेडी का सिंबल मिला है। इसके साथ ही भोजपुर के संदेश से अरुण यादव के बेटे दीपू यादव को लालू प्रसाद ने पार्टी का सिंबल दिया है। कहा जा रहा है कि टिकट उन्हीं सीटों पर दिया जा राय है जिनमें कोई विवाद नहीं है।
साहस चौंकाने वाला वाक्या मुकेश साहनी के साथ सामने आया है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को भी दिल्ली बुलाया गया है। सूत्रों की माने तो मुकेश सहनी को राजद ने 18 सीट का ऑफर दिया है। इन 18 सीटों में से राजद ने 10 अपने उम्मीदवार बनाने की शर्त रखी है।
यानी 8 उम्मीदवार मुकेश सहनी के होंगे और 10 उम्मीदवार राजद के होंगे, जो वीआईपी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। कहा जा रहा है कि राजद ने स्पष्ट तौर पर मुकेश साहनी से कह दिया है, अगर चुनाव लड़ना है तो इसी शर्त पर लड़ना होगा।

