रायपुर। कोल इंडिया के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (SECL) के चिरमिरी कोयला खदान (Chirmiri Coal Mines) में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। कोयला खदान में ब्लास्टिंग के दौरान गड़बड़ी हो गई और विस्फोट हो गया। इस हादसे में 10 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एसईसीएल के अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार चिरमिरी ओपन कास्ट खदान में ब्लास्टिंग के लिए माइनिंग के सुरंगों में बारुद भरा जा रहा था। उसी दौरान विस्फोट हो गया। मौके पर काम कर रहे दस लोग मलबे में दब गए।
10 लोगों में 4 ठेका मजदूर हैं। वहीं, 6 लोग एसईसीएल के कर्मचारी हैं। घायलों में ठेका कर्मचारी हसमत अली, शंकर प्रसाद,
मान साय और शिवकुमार हैं। वहीं, एसईसीएल के स्टाफ में ब्लास्टिंग मैनेजर रविशंकर, मान कुंवर, मूलारो बाई, दुर्गावती, हीरामणि और मनोज दास शामिल हैं।
यह घटना चिरमिरी थाना क्षेत्र की है। ओपन कास्ट माइनिंग में ब्लास्टिंग का काम चल रहा था। धमाका इतना तेज था कि ब्लास्टिंग के काम में लगी मौके पर मौजूद दो गाड़ियों पूरी तरह डैमेज हो गईं।
हादसे के पीछे प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। घायलों के परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है।