भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर की दो महिला आईएएस अफसरों के तबादले के बाद विदाई समारोह चर्चा में हैं। एक को बाकायदा पालकी में बैठा कर विदाई दी गई, दूसरी अफसर को लड्डुओं से तौल कर विदाई देने की कोशिश हुई लेकिन जहां पालकी पर सवार अफसर आनंदित नजर आईं इस दूसरी अफसर ने लड्डुओं से तुलने से इनकार कर दिया।
ये दोनों ही अफसर अपने प्रशासनिक कामों को लेकर मध्यप्रदेश में चर्चित और सराही भी जाती हैं। मध्य प्रदेश में अफसरों की ताजा तबादला सूची में एक नाम 2015 बैच की संस्कृति जैन का है जिन्हें सिवनी कलेक्टर से नगर निगम भोपाल का आयुक्त बनाया गया।
संस्कृति जैन की विदाई का अंदाज चर्चा में है। उन्हें उनके मातहत अधिकारियों–कर्मचारियों ने बाकायदा पालकी पर बिठा कर विदाई दी। उनके साथ उनकी दोनों बेटियां भी पालकी पर थीं और गाना बज रहा था–पालकी में हो के सवार चली रे.. इस मौके के वीडियो बता रहे हैं कि संस्कृति जैन इस विदाई से आह्लादित थीं।
संस्कृति जैन के पति 2014 बैच के आईपीएस आशुतोष गुप्ता भी मध्यप्रदेश कैडर के अफसर हैं। दूसरी अफसर तेज तर्रार छवि वाली 2020 बैच की आईएएस वैशाली जैन हैं, जिन्हें रीवा एसडीएम के पद से रतलाम तबादला हुआ।

उनके विदाई समारोह में अधिवक्ता संघ ने उन्हें लड्डुओं से तौलने की तैयारी कर रखी थी लेकिन इस मौके के वीडियो में वैशाली जैन विनम्रता के साथ तराजू को प्रणाम करते और तुलने से इनकार करते हुए नजर आईं।