रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते बिजली बिलों और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने शनिवार को पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन छेड़ा। इस आंदोलन का असर राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों और विधानसभाओं में देखने को मिला। रायपुर में तीन विधानसभाओं के चार प्रमुख स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए गए।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा, “भाजपा सरकार ने जनता पर बिजली बिलों का भारी बोझ लाद दिया है। कांग्रेस शासनकाल में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा दी गई थी, लेकिन भाजपा ने इसे बंद कर दिया और बिजली की दरों में लगातार इजाफा किया। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता अब बिजली बिलों के जरिए लूटी जा रही है।”
उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को ब्लॉक स्तर पर बिजली कार्यालयों के सामने बिल जलाकर विरोध दर्ज किया गया था। अब विधानसभा स्तर पर हस्ताक्षर अभियान के जरिए जनता की आवाज को और मजबूत किया गया है।
शर्मा ने चेतावनी दी कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक जनता को राहत नहीं मिलती। उन्होंने कहा, “युवा कांग्रेस गाँव-गांव, गली-गली जाकर जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी और यह आंदोलन और तेज होगा।”