लेंस डेस्क। भारत के थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान भूगोल में रहना चाहता है तो राज्य प्रायोजित आतंकवाद (State-sponsored terrorism) को रोकना होगा। राजस्थान के अनुपगढ़ में सेना को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने यह अल्टीमेटम दिया है। दूसरी तरफ एयर फोर्स डे पर एयर चीफ मार्शल ने पाकिस्तान के झूठे दावों पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान के पांच F-16 मार गिराए हैं।
जनरल द्विवेदी ने राजस्थान के अनूपगढ़ में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘इस बार हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 जैसा संयम नहीं बरतेंगे। हम ऐसी कार्रवाई करेंगे जिससे पाकिस्तान को विचार करना पड़े कि वह भूगोल में अपनी स्थिति बनाए रखना चाहता है या नहीं।’
यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के बाद मई में शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में आया है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में दिखाए गए संयम को दोहराने से इनकार करते हुए स्पष्ट किया कि अगली कार्रवाई इतनी सख्त होगी कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि वह इतिहास या भूगोल में बने रहना चाहता है या नहीं।
जनरल द्विवेदी ने इस अल्टीमेटम से पहले भी आईआईटी मद्रास में पाकिस्तान के ‘नैरेटिव मैनेजमेंट’ पर व्यंग्य किया था। उन्होंने कहा था कि अगर किसी पाकिस्तानी से पूछा जाए कि ऑपरेशन सिंदूर में वे जीते या हारे, तो जवाब मिलेगा- ‘हमारा चीफ फील्ड मार्शल बन गया, तो हम जीत गए होंगे।’
इसी बीच, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भी पाकिस्तान के झूठे दावों पर तंज कसते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय विमानों को मार गिराने जैसे पाकिस्तानी दावे ‘मनोहर कहानियां’ हैं।
उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान लड़ाकू विमानों, जिसमें अमेरिकी एफ-16 और चीनी जेएफ-11 शामिल थे, को मार गिराया था। साथ ही, पाकिस्तानी हवाई अड्डों, हैंगर और रडार सिस्टम को ध्वस्त किया गया।
एयर चीफ ने कहा, ‘पाकिस्तान को अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए ऐसी कहानियां गढ़ने दो, लेकिन हकीकत सब जानते हैं।’
यह भी पढ़ें : अब पाकिस्तानी पीएम ने भी दी भारत को धमकी, दोहराई असीम मुनीर की बात