KHANDWA ACCIDENT: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में विजयादशमी के दिन एक दुखद हादसा हो गया। पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली तालाब के पास बने पुल की सड़क धंसने से पानी में डूब गई। इस ट्रैक्टर-ट्राली में 25 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। देर शाम तक चले बचाव कार्य में 12 लोगों के शव निकाले गए, जिनमें 8 बच्चियां भी थीं। बाकी लोगों की तलाश के लिए रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि खंडवा और उज्जैन के इंगोरिया में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे बहुत दर्दनाक हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पतालों में बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने और शोक में डूबे परिवारों को हिम्मत मिलने की प्रार्थना की।
हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैक्टर-ट्राली तालाब के ऊपर बने एक छोटे पुल से गुजर रही थी। अचानक सड़क धंस गई और पूरी ट्रैक्टर-ट्राली पानी में समा गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन निकाले गए ज्यादातर लोगों की मौत हो चुकी थी। कुछ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई।