भोपाल। मध्यप्रदेश में आईएएस अफसरों के बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं। 24 अफसरों के तबादले किए गए हैं, जिसमें 12 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। मुख्य सचिव अनुराग जैन के हस्ताक्षर से यह तबादला आदेश जारी किया गया है।
इसके अलावा 2014 बैच की आईएएस तन्वी हुड्डा को वाणिज्यिक कर के अपर आयुक्त के साथ-साथ श्रम आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
जिन 12 जिलों के कलेक्टर बदले गए, उनमें पन्ना, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, सिवनी, मुरैना, अलीराजपुर, डिंडोरी, निवाड़ी, भिंड, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और रतलाम शामिल है।
इसके अलावा 12 अन्य अफसरों को मंत्रालय में अलग-अलग स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखें सूची

