लेंस डेस्क। पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे के क्वेटा शहर में एक जबरदस्त बम विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 32 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह धमाका एक कार में हुआ, जिसमें बारूद भरा था। माना जा रहा है कि यह आत्मघाती हमला है।
घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विस्फोट का भयावह दृश्य साफ दिख रहा है। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मोहम्मद काकर ने बताया कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज और ट्रॉमा सेंटर में आपात स्थिति घोषित की गई है।
स्थानीय खबरों के अनुसार, यह हमला मंगलवार दोपहर करीब 12:15 बजे जिन्ना रोड के नजदीक हुआ। विस्फोट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा बलों ने तुरंत पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। जांच टीमें मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रही हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
धमाके के बाद प्रशासन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गया, वहीं फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने और लोगों की मदद शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, क्वेटा के जरघून रोड के पास हुआ यह विस्फोट इतना भयंकर था कि चारों तरफ धुआं छा गया। धमाके के बाद गोलीबारी की भी खबरें आईं। घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
पाकिस्तानी समाचार चैनल डॉन के अनुसार, क्वेटा में हुए इस भीषण बम धमाके में 10 लोग मारे गए। यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें हमलावर की भी मौत हो गई।