रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला केस में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कांग्रेस को नोटिस भेजा है। ईओडब्ल्यू के डीआईजी की तरफ से यह नोटिस पार्टी के सचिव को भेजा गया है। हालांकि यह नोटिस पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकीत गैदू को मिला है। इस नोटिस में पार्टी के अकाउंटेंट रहे देवेंद्र डड़सेना के बारे में जानकारी मांगी गई है।

नोटिस में शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू में की गई एफआईआर का ब्यौरा देते हुए कहा गया है कि मामले की जांच में ब्यूरो कार्यालय द्वारा की जा रही विवेचना में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन रायपुर में कार्यरत देवेंद्र डड़सेना के संबंध जानकारी दी जाए।
नोटिस में ब्यूरो ने तीन बिंदुओं में जानकारी मांगी है। तीन बिंदुओं में ब्यूरो ने देवेंद्र डड़सेना के नियुक्ति की अवधि से संबंधित सभी दस्तावेज, देवेंद्र डड़सेना के कार्य कर्तव्य की जानकारी और हर महीने दिए जा रहे वेतन के संबंध में जानकारी मांगी है।
इन तीन बिंदुओं की जानकारी ब्यूरो कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करने के लिए कहा गया है।
शराब घोटाला केस में ईओडब्ल्यू ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अकाउंटेंट रहे देवेंद्र डड़सेना को गिरफ्तार किया था। देवेंद्र अभी भी जेल में है।
यह भी पढ़ें : 2100 नहीं 3200 करोड़ का है शराब घोटाला, चार्जशीट में नाम आने के बाद आबकारी विभाग ने 22 अफसरों को किया सस्पेंड