नई दिल्ली। भारत ने ट्रेन के लॉन्चर से जिस अग्नि मिसाइल को लॉन्च किया है, वह 2000 किलो मीटर तक मार कर सकती है। बुधवार रात यह मिसाइल लॉन्च का टेस्ट किया गया था। इसी लॉन्च के साथ भारत के सामरिक क्षमताओं में यह नया इजाफा हो गया है।
इस मिसाइल का पूरा नाम है अग्नि-प्राइम मिसाइल। यह नई पीढ़ी की मिसाइल है, जो कई आधुनिक तकनीकों से लैस है। यह पहला मौका है जब भारत ने रेल लॉन्चर से किसी मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
यह परीक्षण भारत को उन गिने-चुने देशों में शामिल करता है, जो रेल नेटवर्क से कैनिस्टर आधारित मिसाइल प्रक्षेपण की क्षमता रखते हैं। यह मिसाइल लॉन्चर देश के रेल नेटवर्क पर स्वतंत्र रूप से चल सकता है, जिसे बिना किसी विशेष तैयारी के कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह प्रणाली कम समय में और दुश्मन की नजरों से बचकर मिसाइल दागने में सक्षम है, जो इसे रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण बनाता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ, स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड और सशस्त्र बलों को बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि इस सफल परीक्षण ने भारत को उन देशों की सूची में ला खड़ा किया है, जो चलते रेल नेटवर्क से मिसाइल प्रक्षेपण की उन्नत तकनीक रखते हैं।
डीआरडीओ ने इसे सशस्त्र बलों के लिए एक महत्वपूर्ण ‘रणनीतिक शक्ति वर्धक’ बताया है। यह उपलब्धि दुश्मन देशों के लिए एक मजबूत चेतावनी है।
यह भी देखे : रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस