नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए। जन्मदिन के मौके पर दुनिया भर से उन्हें बधाइयां मिलीं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी X पर पोस्ट कर पीएम को शुभकामनाएं दीं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर बधाई दी।
पीएम ने X पर बताया कि भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक के बाद ये कॉल दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेगा। वहीं पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। साथ ही 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान और सुमन सखी चैटबॉट की शुरुआत की। तो दूसरी तरफ बीजेपी ने देशभर में सेवा पखवाड़ा शुरू किया है, जिसमें नमो युवा रन और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
धार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि गरीब की सेवा उनका जीवन उद्देश्य है और सरकार गरीबों को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रही है विकसित भारत की यात्रा के चार स्तंभ महिलाएं युवा गरीब और किसान हैं और आज इन्हीं से जुड़ी योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया है।
उन्होंने स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए कहा कि वही खरीदें जिसमें हिंदुस्तानी का पसीना हो जब हम स्वदेशी खरीदते हैं तो हमारा पैसा देश में ही रहता है और विदेश जाने से बच जाता है। उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत किसी के न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरता और दुश्मन के घर में घुसकर हमला करता है।
इसके अलावा उन्होंने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की साथ ही देश के पहले पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया।
किसने कैसे दी बधाई
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हमारे प्रिय मित्र और देश के सम्मानित नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आपको सुख, शांति, स्वास्थ्य और लंबी आयु दे।”
अपने संदेश में उन्होंने अंग्रेजी में लिखा, “Once a friend, always a friend indeed,” जिसका मतलब है कि एक बार जो दोस्ती हो जाए, वह हमेशा सच्ची रहती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं देने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आभार व्यक्त किया। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, “हम अपनी विशेष रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। भारत, यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण हल के लिए हरसंभव प्रयास करने को तैयार है।”
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मोदी को अपना मित्र बताते हुए लिखा, “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई। उनकी दृढ़ता, शक्ति और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणादायक है। मैं सम्मान और दोस्ती के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं, ताकि वे भारत को समृद्ध भविष्य की ओर ले जाएं और हमारे देशों के बीच संबंधों को और सशक्त करें।”
यह भी देखें: ADR रिपोर्ट बताती है- देश की चौथाई सियासत ‘खानदानी’ है