रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ (‘Vote Chor Gaddi Chhor’) कार्यक्रम रायगढ़ से मंगलवार से शुरू हुआ। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान, वोटर अधिकार यात्रा और जनसभा का आयोजन किया गया। रायगढ़ के बाद अगला कार्यक्रम कोरबा में मशाल रैली होगी।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि यदि नैतिकता है, तो नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी के लगाए गए आरोपों का जवाब दें। देश में आजादी के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई। लोगों को वोट का अधिकार मिला, लेकिन उस व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है।
पायलट ने आरोप लगाया कि देश के मुख्य निर्वाचन आयोग के चुनाव में चीफ जस्टिस की जगह गृहमंत्री को बिठा दिया। इससे निर्वाचन आयोग का मुखिया उनकी पसंद का बन गया। सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में डिलीट कर दिया जाता है। राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर निर्वाचन आयोग से सवाल पूछा तो जवाब बीजेपी के प्रवक्ता देते हैं, बीजेपी निर्वाचन आयोग का बचाव करती है।
पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बिहार में लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए। राहुल गांधी ने आम लोगों के लिए बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाली। सत्ता पक्ष उन्हें घुसपैठियों को बचाव करने वाला बता रहा। क्या बिहार का गरीब, आम आदमी घुसपैठिया है?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योकि उन्होंने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के माध्यम से पूरे देश में शंखनाद किया। राहुल गांधी ने बिहार में लाखों लोगों के जनसैलाब से सड़को पर निकल कर बता दिया कि भाजपा और चुनाव आयोग के गठबंधन से केन्द्र सरकार बनी हुई है और इस सरकार को बेनकाब करने का काम किया।
बैज ने आगे कहा कि हमें ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है। एक-एक गांव, कस्बे, मोहल्ले तक पहुंचाना है, ताकि जनता को पता चले यह सरकार वोट चोरी से सरकार बन रही है। लोकतंत्र खतरे में है। चुनाव आयोग कटघरे में खड़ी है। केन्द्र सरकार पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुके है।
ओडिशा के झारसुगड़ा एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट पहुंचे। वहां से निकल कर यात्रा रायगढ़ पहुंची। रायगढ़ में वोट अधिकार यात्रा सत्ती गुड़ी चौक से शुरू होकर घड़ी चौक, हंडी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक, एसपी ऑफिस होते हुए स्टेशन चौक पर समाप्त हुई। यहां भारी भीड़ उमड़ी और “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे गूंजते रहे।
कार्यक्रम में कांग्रेस ने भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदेश स्तरीय हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। कांग्रेस के सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि जनता भाजपा की ’वोट चोरी’ की हकीकत समझ चुकी है और बदलाव का माहौल बन रहा है। इस हस्ताक्षर अभियान को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। भाजपा जनता से वादे तो करती है, लेकिन निभाती नहीं।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान, सचिन पायलट आज रायगढ़ से शुरू करेंगे पदयात्रा