नई दिल्ली। weather report : मानसून धीरे धीरे विदा हो रहा है लेकिन जाते जाते भारी तबाही मचा रहा है। उत्तर भारत में क्लाउडबर्स्ट और बाढ़ से कई जगहों पर जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। देहरादून जैसे इलाकों में तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं जबकि अन्य राज्यों में भी खतरे की घंटी बज रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है।
देहरादून के सहस्रधारा इलाके में आज सुबह तेज बारिश और बादल फाटने ने कहर बरपाया। नदी की तेज धारा एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दस मजदूरों को बहा ले गई। प्रेमनगर क्षेत्र में टोंस नदी उफान पर आने से हादसा हुआ। नदी की धारा की साथ ट्रैक्टर-ट्राली बह गई। जिसमें 10 मजदूर सवार थे। आठ मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
वहीं करलीगढ़ के पास दुकानें और होटल पानी में डूब गए जबकि तपकेश्वर मंदिर के आसपास मलबा भर गया। कुल मिलाकर तेरह लोग मारे गए और सोलह लापता बताए जा रहे हैं।
वहीं हिमाचल प्रदेश के धरमपुर, मंडी और शिमला जैसे इलाकों में भारी बारिश से नुकासान हुआ है। शहरी इलाकों में पानी भरने से बस स्टैंड डूब गए और वाहन बह गए। जिसके बाद सड़कों पर यातायात बंद करना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जून से शुरू हुए इस मानसून में अब तक देशभर में चार सौ पचास से अधिक लोग मौसमी हादसों का शिकार हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में ही तीन सौ छियासठ मौतें दर्ज की गई हैं जिनमें से दो सौ तीन बारिश से जुड़ी हैं।
आने वाले दिनों में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक सोलह से बीस सितंबर तक उत्तराखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी। राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है लेकिन दिल्ली और उसके आसपास हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर में अगले तीन दिनों तक तीव्र वर्षा की चेतावनी है। कुल मिलाकर मानसून की विदाई धीमी है और कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा बना रहेगा।
छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल
मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 सितंबर से छत्तीसगढ़ बारिश की मात्रा और तीव्रता में कमी देखने को मिलेगी। फिर भी, अगले 24 घंटों में कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ बिजली कड़कने की आशंका बनी रहेगी।
इस दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी भी शुरू हो गई है, जिसके चलते आने वाले दिनों में मौसम में स्पष्ट बदलाव दिखाई देगा। पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया।