नई दिल्ली। बीते महीने भारत सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ सख्त कानून लागू किया था। इस कानून के प्रभाव में आने के बाद धन से जुड़ी सभी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर रोक लग गई है। इसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है।
इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को भी ईडी ने समन भेजा है। इससे पहले ईडी ने सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ पूरी कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ED ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को दिल्ली में अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। साथ ही युवराज सिंह को 23 सितंबर को पेश होने का नोटिस दिया गया है। ईडी ने अभिनेता सोनू सूद को भी 24 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
इसके पहले वित्तीय अपराधों की जांच करने वाली इस एजेंसी ने सुरेश रैना से 13 अगस्त और शिखर धवन से 4 सितंबर को पूछताछ की थी। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से सोमवार को और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से मंगलवार को पूछताछ हुई।
अधिकारियों के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को भी मंगलवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन खबर लिखे जाने तक वह बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची थीं।
1xBet ऐप से जुड़ा है मामला
यह पूरा मामला गैरकानूनी सट्टेबाजी ऐप 1xBet से संबंधित है। इस ऐप पर आरोप है कि इसने कई लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया और बड़े पैमाने पर कर चोरी की।
ईडी की जांच मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत चल रही है, जिसमें इस सट्टेबाजी मंच से जुड़े वित्तीय लेनदेन पर ध्यान दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस ऐप को बढ़ावा देने वाली हस्तियों के प्रचार और वित्तीय लेनदेन इस मामले में महत्वपूर्ण सबूत हो सकते हैं।
रॉबिन उथप्पा ने 2022 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने पहले 1xBet के लिए प्रचार वीडियो बनाए थे। सूत्रों का कहना है कि ईडी उनसे इस कंपनी के साथ उनके संबंध, किए गए अनुबंधों और प्राप्त भुगतानों के बारे में पूछताछ कर सकती है।
यह भी देखें: CBDT ने ITR भरने की समय सीमा एक दिन बढ़ाकर 16 सितंबर की