BIJAPUR NAXAL OPERATION: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 12 सितंबर 2025 की सुबह माओवादियों के साथ हुई रुक-रुक कर मुठभेड़ में दो इनामी माओवादी मारे गए। दोनों पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य और अन्य सामान बरामद किया।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मारे गए माओवादियों की पहचान हिड़मा पोड़ियाम (34 वर्ष) और मुन्ना मड़कम (25 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों कंपनी नंबर 02, प्लाटून नंबर 01 के सदस्य थे और क्रमशः बेडसेट (इंद्रावती क्षेत्र) और कटेकल्याण (दंतेवाड़ा) के निवासी थे। बरामद सामग्री में राइफल के साथ चार जिंदा राउंड, 12 बोर बंदूक, बैटरी, कॉर्डेक्स वायर, स्कैनर सेट और माओवादी सामग्री शामिल है।