lightning strikes: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बादलों की गड़गड़ाहट ने एक मासूम की जान ले ली। न्यू राजेंद्र नगर के सेंट जोसेफ स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला 15 वर्षीय प्रभात कुमार साहू स्कूल के मैदान में दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली गिरने से प्रभात मौके पर ही बेहोश हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। प्रभात सीएएफ अधिकारी एसएस साहू का बेटा था। इस हादसे ने स्कूल और न्यू राजेंद्र नगर में शोक की लहर दौड़ा दी है जहां लोग इस मासूम की असमय मृत्यु पर आंसू बहा रहे हैं।
इसी बीच, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक और दुखद घटना सामने आई। नरसापुरम के जंगल में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ 226वीं बटालियन का एक जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जवान रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहा था, जब यह हादसा हुआ। उसे तुरंत चिंतलनार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है ।