रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 15 अगस्त को रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम (Raipur Police Commissioner System) लागू करने के ऐलान के बाद अब इसकी तैयारी शुरू हो गई है। डीजीपी अरुण देव गौतम ने एडीजी प्रदीप गुप्ता की अगुआई में एक सात सदस्यीय टीम बनाई है, जो कमिश्नर सिस्टम के लिए ड्राफ्ट तैयार करेगी।
इस कमेटी में नारकोटिक्स आईजी अजय यादव, रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा, सीआईडी आईजी ध्रुव गुप्ता, टेलीकॉप के डीआईजी अभिषेक मीणा, सीसीटीएनएस डीआईजी संतोष सिंह और एसआईबी एसपी प्रभात कुमार सदस्य हैं।
7 आईपीएस अफसरों की यह टीम अपनी रिपोर्ट डीजीपी गौतम को सौपेंगी। आपको बता दें कि रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला शहर है, जहां पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होगा। रायपुर में इस सिस्टम के सफल होने के बाद बिलासपुर और दुर्ग में इसे लागू किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर को कलेक्टर एसपी के साथ-साथ कलेक्टर के भी अधिकार मिलते हैं। वे मजिस्ट्रेट की तरह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर सकते हैं। कानून के नियमों के तहत दिए गए अधिकार उन्हें और भी प्रभावी बनाते हैं। इससे कलेक्टर के पास लंबित फाइलें कम होती हैं। फौरन कार्रवाई संभव होती है।
यह भी पढ़ें : रायपुर में अब एसपी की जगह कप्तान होंगे पुलिस कमिश्नर