नई दिल्ली . भाजपा ने एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi on BJP) की विदेश यात्राओं को निशाना बनाया है, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जोरदार प्रचार के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का मलेशिया के पर्यटन स्थल लैंगकॉवी में छुट्टियां मनाना भाजपा के लिए उपहास का विषय बन गया है। यह हमला तब शुरू हुआ है जब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22-23 अप्रैल की सऊदी अरब यात्रा पर 15.54 करोड़ रुपये ख़र्च किए जाने को लेकर जमकर बवाल काटा है।
गौरतलब है कि यह पैसा पीएम की केवल 12 घंटे की यात्रा में खर्च हुआ यह उनकी 2025 की दूसरी सबसे महंगी विदेश यात्रा साबित हुई है।
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल की यात्रा पर ट्वीट किया, “लगता है बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल कांग्रेस युवराज के लिए बहुत ज़्यादा थी, इसलिए उन्हें छुट्टी पर जाना पड़ा। या यह उन गुप्त बैठकों में से एक है, जिनके बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए?”उन्होंने कहा, “किसी भी तरह, जब लोग वास्तविक मुद्दों से जूझ रहे हैं, राहुल गांधी गायब होने और छुट्टियां मनाने की कला में निपुणता हासिल करने में व्यस्त हैं।” उन्होंने कांग्रेस नेता की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सफेद टोपी और जींस शॉर्ट्स पहने हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं।
बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मतदाता अधिकार यात्रा 1 सितंबर को संपन्न हुई, जिसमें केवल दो सप्ताह में लगभग 1,300 किलोमीटर, 25 जिलों और लगभग 110 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया।
इस वर्ष के बजट सत्र के दौरान भाजपा ने वियतनाम और अन्य देशों की राहुल गांधी की लगातार यात्राओं को लेकर उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से जानकारी नहीं दी
भाजपा ने कहा कि विपक्ष के नेता के लिए ऐसी अघोषित यात्राएं अनुचित हैं तथा इससे “राष्ट्रीय सुरक्षा” को लेकर चिंताएं पैदा होती हैं।
मार्च माह में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की वियतनाम के प्रति “जिज्ञासु” और “असाधारण लगाव” पर चिंता जताई थी। उस वक्त अमित मालवीय ने दावा किया था कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।