जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पिटाई का मामला सामने आया है। यह घटना सर्किट हाउस की है। पीड़ित कर्मचारी लकवाग्रस्त है।
पीड़ित का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की निंदा की।
मिली जानकारी के अनुसार केदार कश्यप जगदलपुर सर्किट हाउस में शाम 7.30बजे मौजूद थे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी खितेंद्र पांडेय किचन में खाना बना रहे थे। मंत्री कश्यप ने उसे बुलाया और तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए।
आरोप है कि मंत्री केदार कश्यप इस बात से गुस्सा थे कि खितेंद्र पांडेय कमरे का ताला नहीं खोलता है। घटना के बाद खितेंद्र पांडेय ने मीडिया के सामने आकर पूरी बात बताई।
खितेंद्र ने बताया कि कमरा न खोलने वाली बात सही नहीं है। जब यह घटना घटी तो वह मंत्री कश्यप के लिए ही खाना बना रहे थे। खितेंद्र के अलावा अन्य लोगों ने भी घटना की जानकारी देते हुए मीडिया में इसकी पुष्टि की है।
खितेंद्र पांडेय और उनकी पत्नी का कहना है कि इस मामले में कार्यवाही चाहते हैं। वह पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराएंगे।
इस मामले में मंत्री केदार कश्यप को फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।