नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
car price drop : देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनियों ने कारों की दाम में भारी कमी की घोषणा की है। देश की बड़ी कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह हाल ही में हुए जीएसटी सुधार का लाभ अपने ग्राहकों को देगी। 6 सितंबर को जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि वह अपने पूरे ICE SUV पोर्टफोलियो पर ग्राहकों को GST का पूरा लाभ देगी।
यह 3 सितंबर, 2025 को भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित 56वीं GST परिषद की बैठक में GST 2.0 की घोषणा के बाद किया गया है । जीएसटी की नई दरों की घोषणा के बाद कार बाजार में जबरदस्त बूम मचा है।
नए जीएसटी सिस्टम के तहत, छोटी कारों, हैचबैक और मिनी एसयूवी पर 18 फ़ीसद जीएसटी लगेगा, जबकि बड़ी कारों पर 40 फीसदी जीएसटी लगेगा।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी जल्द ही इसी तरह की घोषणा कर सकती है, जिससे कार बाजार और अधिक सुलभ और किफायती हो जाएगा और इसकी पहुंच बढ़ेगी।
बीएमडब्ल्यू के दाम में 9 लाख की कमी
इस बीच BMW की कारों की कीमत पर जीएसटी की नई दरों का बड़ा असर देखने को मिलेगा। कंपनी ने अपनी कार की कीमत में बड़ी कटौती का एलान कर दिया है। BMW 3 Long Wheelbase की कीमत GST 2.0 से पहले 63,90,000 रुपये में मिल रही थी, जो अब सस्ती होकर 60,50,000 रुपये की हो गई है।
टाटा ने भी कम किए दाम
इससे पहले 5 सितंबर को टाटा मोटर्स ने भी इसी तरह की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अपनी कारों और एसयूवी पर जीएसटी में हालिया कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी, जो 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा।
अगस्त में M&M ने 75,901 इकाइयों की कुल ऑटो बिक्री दर्ज की, जबकि सीएनबीसी-टीवी18 पोल में यह 79,167 इकाइयों की थी। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 73,178 इकाइयों की रही, जबकि सीएनबीसी-टीवी18 पोल में यह 69,670 इकाइयों की थी।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट संतोष गुप्ता कहते हैं कि गजब है कि एक तरफ लोगों की खर्चने की क्षमता कम हो रही और दूसरी तरफ कारें सस्ती हो रही। जो अमीर हैं वो 50 लाख की कार 60 लाख 70 लाख में खरीद लेंगे लेकिन जिसके लास पैसा नहीं है कार का दाम 50 हजार एक लाख कम होने पर क्या फर्क पड़ेगा।
संतोष कहते हैं कि नए जीएसटी स्लैब को लगाकर अमेरिकी टैरिफ से मुकाबलाकिया जा रहा जिससे कुछ लिक्विडिटी आए लेकिन इससे मुद्रा स्फीति पर कोई असर पड़ेगा मुझे नहीं लगता। संतोष कहते हैं कि मार्च तक हम फिर से पुरानी वाली स्थिति में आ जायेंगे।