रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित सात मंजिला कमर्शियल बेबीलॉन टावर में मंगलवार रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। छठीं और सातवीं मंजिल पर लगी आग के कारण का पता नहीं चल पाया है। टॉप फ्लोर में करीब 40 लोग फंसे हुए थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
इन दोनों मंजिलों से कम से कम आठ लोगों को रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है कि आज में अभी कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। टाॅवर के टॉप फ्लोर पर एक रेस्टोरेंट में कई लोग फंसे हुए थे। आग की वजह से टॉवर की बिजली बंद कर दी गई, जिसकी वजह से लिफ्ट बंद हो गई और कई लोग फंस गए।
रेस्क्यू करने वाले बहादुर की जुबानीं सुनें, कैसे बचाई 8 लोगों की जान…
पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच चुकी है। किसी कैजुअलिटी की आशंका को देखते हुए एंबुलेंस भी तैनात की गई है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है।

रेस्क्यू कर लाए गए लोगों ने बताया कि धुएं भर जाने की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। मौके पर कलेक्टर गौरव सिंह और एसएसपी लाल उमेद सिंह भी मौजूद हैं। कलेक्टर ने रेस्क्यू के बाद कहा कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दमकल कर्मियों और पुलिस का कहना है कि पहले आग पर काबू पाया जाएगा। उसके बाद जांच की जाएगी की, कि हादसा किस वजह से हुआ।