रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग (Education Department Promotion) में बड़े स्तर पर प्रमोशन आदेश आज जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि 1335 लेक्चचर और हेड मास्टर का प्रमोशन कर उन्हें प्रिंसिपल बनाया गया है। इसके साथ ही प्रमोशन के बाद ट्रांसफर आदेश भी जारी किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक अलग-अलग मिडिल स्कूलों के लेक्चरर, लेक्चरर एलबी और हेड मास्टर को हायर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति दी गई है। लोक सेवा आयोग में पदोन्नति समिति की बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के आधार पर आदेश जारी किया गया।
काउंसिलिंग के जरिए प्रमोशन की स्थिति के अनुसार 1335 प्रमोशन पाने वाले प्रिंसिपल में से 1222 ने जॉइनिंग दे दी है। शेष 113 में से 20 पदोन्नत प्राचार्य काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे। 20 ने पदोन्नति लेने से इंकार किया। वहीं, 2 ने स्कूल चयन से इंकार किया।
इसके अलावा 71 ऐसे पद थे, जिसमें कुछ रिटायर हो चुके हैं, वहीं कुछ मृत भी हो चुके हैं। इसके अलावा निलंबित और अन्य श्रेणी में शामिल रहने वाले भी हैं।