रायपुर। रायपुर की राजधानी में तीजा-पोरा त्योहार के अवसर पर सुभाष स्टेडियम में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं इस उत्सव में शामिल हुईं और पारंपरिक उत्साह के साथ त्योहार मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस खास मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी बेटी के साथ झूला झूलते हुए नजर आये । संयोग से आज उनका जन्मदिन भी था, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक मनाया और उनका भव्य स्वागत किया। tija pora tihar
सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें पारंपरिक गीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर कई दिग्गज नेता मौजूद रहे, जिनमें शिव डहरिया, रविंद्र चौबे, अनिला भेड़िया, अमरजीत भगत और देवेंद्र यादव जैसे विधायक व पूर्व मंत्री शामिल थे। इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक और महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक भी इस उत्सव का हिस्सा बनीं।
भूपेश बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस उत्सव में खूब उत्साह दिखाया। यह परंपरा तब से चली आ रही है, जब वे मुख्यमंत्री थे। उस दौरान भी तीजा-पोरा के अवसर पर उनके निवास पर भव्य आयोजन होते थे। इस बार भी सुभाष स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और एकता को बखूबी दर्शाया।