रायपुर। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि इस वर्ष हमारी सरकार ने अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है। राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटलविहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। सभी शहरों के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार किया है और विकास के काम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
श्री साव ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में 7 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। रायपुर व छत्तीसगढ़ के परिदृश्य को इन 25 वर्षों के सफर में बदला हुआ देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कितनी तेजी से विकास हुआ है।
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 2024-30 के लिए जो औद्योगिक नीति हमने बनायी लगातार निवेश के प्रस्ताव आ रहे हैं। कई बड़े संस्थाएं आ रही है जिससे आने वाला कल विकसित छत्तीसगढ़ का होगा। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में जो काम हो रहा है आने वाले समय में आपके मकान व कालोनी की मांग बढ़ेगी।
अरुण साव ने कहा कि आपने रेरा प्रुफ एक्सपो लगाया है ताकि लोग जिस प्रकार का घर चाहते हैं या कॉलोनी उन्हें सारी सुविधाओं के साथ मिल सकेगा। जीवन भर की कमाई के साथ आप मकान लेते हैं तब पूरी तरह सावधानी बरत कर संतुष्ट होने पर ही खरीदें। इसलिए एक्सपो एक बड़ा माध्यम है विश्वसनीयता से खरीदी करने का।
क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर स्वागत भाषण में क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी ने कहा कि बहुत ही खास अवसर लेकर आया है यह एक्सपो जो कि आने वाले कल के छत्तीसगढ़ की झलक है। तस्वीर बदलने वाली है जिसे हम आप नजरअंदाज नहीं कर सकते ये सच्चाई है।
पंकज लाहोटी ने कहा कि निवेश का अवसर बढ़ रहा है,आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो रहा है जिससे आने वाले समय में प्रापर्टी की मांग भी बढऩे वाली है। छत्तीसगढ़ की तस्वीर है यह एक्सपो, जहां पर 40 डेवलपर्स एक ही छत के नीचे 300 प्रापर्टी के साथ शामिल हैं।
रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि रोटी और कपड़ा की व्यवस्था तो सभी लोग कर लेते है, लेकिन आप लोग मकान की व्यवस्था करके उन सभी लोगों की जरुरतों को पूरा कर रहे हैं जिनका सपना होता है कि उनका भी एक खुद का मकान हो।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रेडाई के मेंबर्स से वे एक चीज की मांग करते है कि वे लोगों को मकान तो बनाकर देते ही हैं। अगर वे साल में 10-10 गरीब बेटियों का विवाह भी करा देते तो इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकता।
विधायक मिश्रा ने कहा कि सबसे बेस्ट कंस्ट्रशन कहीं पर है तो वह हमारा रायपुर है। अगर इन मकानों को हम क्लीनिंग कर देंगे तो मकान मजबूत होगा और यहां रहने वाले लोग क्रेडाई और बिल्डर्स का शुक्रिया अदा भी करेंगे।
विधायक पुरंदर मिश्रा की मांग को पूरा करते हुए क्रेडाई के सचिव अभिषेक बच्छावत ने मंच से ही घोषणा कर दी कि आने वाले साल में क्रेडाई 51 निर्धन कन्याओं के विवाह का जिम्मा लेती है।
महापौर मीनल चौबे ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में क्रेडाई मेंबर्स से सहयोग मांगा और अवैध प्लाटिंग पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसे रोकने में आपका भी सहयोग अपेक्षित है। इससे नगरीय निकाय विभाग को काफी परेशानियों का सामना तो करना पड़ता ही है, प्लाट लेने वाले लोगों को भी दिक्कत आती है।
महापौर ने कहा कि शहर का जो विकास हो रहा है उसका लाभ सभी को होगा। शहर की प्रथम नागरिक होने के नाते रेरा की मदद से उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करती हैं। यहां एक ही छत के नीचे 40 बिल्डरों ने अपना स्टॉल लगाया है और सभी रेरा से अप्रुव्ड हैं और मैं छत्तीसगढ़ की जनता के साथ रायपुरवासियों से कहना चाहती हूं कि वे यहां आकर अपना मकान जरुर बुक कराएं क्योंकि यहां उनके साथ फ्राड होने की उम्मीद नहीं है।
इस मौके पर क्रेडाई के प्रोग्राम चेयरमेन नवनीत अग्रवाल, को चेयरपर्सन संजना बघेल, संजय रहेजा, निखिल धगट, विजय नत्थानी सहित क्रेडाई के सभी मेंबर्स, स्टॉल होल्डर्स उपस्थित थे।