लेंस डेस्क। पंजाब के होशियारपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। मंडियाला गांव के पास होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे पर एक सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी ने LPG टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से टैंकर में रिसाव हुआ और देखते ही देखते आग भड़क उठी। आग इतनी भयानक थी कि इसने आसपास के 15 दुकानों और 4 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। PUNJAB LPG TANKER BLAST
रात करीब 11:15 बजे मंडियाला गांव के पास यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी ने टैंकर के नीचे लगे नोजल को टक्कर मारी, जिससे नोजल टूट गए। इसके बाद गैस का रिसाव शुरू हुआ और पलक झपकते ही आग फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के घरों और दुकानों को जलने में कुछ ही सेकंड लगे। हादसे में पिकअप गाड़ी भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
होशियारपुर की SDM गुरसिमरनजीत कौर ने मीडिया को बताया कि घायलों को तुरंत सिविल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “इस हादसे से हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। हम पीड़ितों के साथ हैं और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।” SP मेजर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि इलाके में गैस की अवैध बिक्री हो रही थी, जिसके कारण यह टैंकर वहां मौजूद था। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। साथ ही हाईवे पर रास्ता साफ करने का काम तेजी से चल रहा है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा। शनिवार सुबह लोगों ने मुआवजे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर हाईवे पर धरना शुरू कर दिया। SDM के आश्वासन के बाद लोगों ने धरना खत्म किया। इस हादसे के कारण होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे अभी भी बंद है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।