नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
Railway scam: राजधानी एक्सप्रेस में पैसे के बदले फर्स्ट क्लास एसी के टिकट बेचने को लेकर लेंस की रिपोर्ट के बाद रेलवे ने बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस के टिकट चेकिंग स्टाफ को निलम्बित किया जाता है।
बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में यह शिकायत लंबे समय से मिल रही थी कि पैसे लेकर द्वितीय व तृतीय श्रेणी के यात्रियों के साथ साथ बेनामी यात्रियों को फर्स्ट क्लास एसी में सफर कराया जा रहा था। जिसके बाद लेंस ने इस पूरे मामले की तहकीकात की।

इस संबंध में लेंस ने पाया कि बिलासपुर या रायपुर से चढ़ने वाले यात्रियों को बिना कोई रसीद दिए हजार दो हजार प्रति व्यक्ति वसूले जा रहे थे और उनको यात्रा कराई जा रही थी।
जब यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमसे बकायदे दो दो हजार वसूले गए हैं और बदले में हमें फर्स्ट क्लास एसी में सोने की व्यवस्था कर दी गई। इस मामले का पूरा वीडियो लेंस के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।