बस्तर के कांकेर जिले के बिनागुंडा से विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां नक्सिलयों ने एक आदिवासी युवक मनेश नरेटी की सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी, क्योंकि उसने आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के मौके पर 15 अगस्त को गांव के बच्चों के साथ एक पूर्व नक्सल स्मारक पर तिरंगा फहरा दिया था। जिन नक्सलियों को इस देश की आजादी की कीमत पता नहीं. वही ऐसा काम कर सकते हैं। नक्सलियों ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बकायदा जन अदालत लगाकर फैसला सुनाया। इस गांव में तिरंगा फहराये जाने वाला वायरल वीडियो देखने से पता चलेगा कि बेहद बेबसी में जी रहे इस युवक और गांव के छोटे-छोटे बच्चों ने कितनी खुशियों और उत्साह के साथ अपने सीमित संसाधनों में आजादी का पर्व मनाया। यह वीडियो इसलिए भी देखा जाना चाहिए कि यह बस्तर के उन गांवों की कहानी है, जहां 78 साल बाद भी आजादी की रोशनी ठीक से नहीं पहुंच सकी है। इसी पंद्रह अगस्त को 29 नक्सल प्रभावित गांवों में पहली बार तिरंगा फहराये जाने की भी खबरें आई हैं, जो इस बात की तस्दीक करती हैं कि बस्तर में माओवादियों और नक्सलियों का प्रभाव बेहद कम हो गया है। और इससे यह भी समझने की जरूरत है कि नक्सलियों के यहां पहुंचने से पहले सरकार भी यहां तक ठीक से नहीं पहुंच सकी थी। गृह मंत्री अमित शाह ने अगले साल मार्च तक बस्तर सहित देश से माओवाद के सफाए का ऐलान कर रखा है और हाल के महीनों में सुरक्षा बलों को माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलताएं भी मिली हैं। इससे तो कोई इनकार नहीं कर सकता कि सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में खनिज और वन संसाधनों को भरपूर दोहन तो किया गया, लेकिन इसके साथ ही आदिवासियों के शोषण का एक समानातंर उपक्रम भी चलता रहा, जिसका फायदा नक्सलियों ने उठाया। नक्सली हिंसा और सुरक्षा बलों की कार्रवाइयों में सर्वाधिक कीमत बस्तर के आदिवासियों को चुकानी पड़ी है। नक्सलियों को यह समझने की जरूरत है कि वे हिंसा के जिस रास्ते पर चल रहे हैं, उसकी भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में न तो पहले कभी कोई जगह थी और न ही आगे है।
Popular Posts
फार्मास्युटिकल कंपनियों पर ट्रंप का 100 फीसदी टैरिफ, फार्मा सेक्टर के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिरे
नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को भारत को तगड़ा झटका…
By
आवेश तिवारी
सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की सीएम ने की समीक्षा, तेलंगाना में राजनीति शुरू होने के बाद अब कमान अमित शाह के हाथ
लेंस ब्यूरो। बीजापुर/रायपुर। रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxal…
By
Lens News
कौन होगा सीताराम येचुरी का उत्तराधिकारी ? माकपा का महाधिवेशन आज से
मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै में आज से 6 अप्रैल तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की…