क्या हम एक बीमार और दोगले समाज के नागरिक हो कर नहीं रहे गए हैं ? गुजरात के राजकोट से आई एक शर्मनाक खबर तो यही कहती है। एक स्वतंत्र पत्रकार के खुलासे के बाद पुलिस ने राजकोट के एक निजी स्त्री रोग अस्पताल से महिला मरीजों की जांच के सीसीटीवी फुटेज लीक कर सोशल मीडिया पर बेचे जाने के मामले का खुलासा किया है। जांच में पता चला कि महिलाओं की जांच के, इंजेक्शन लगाते हुए या प्रसव के ढेर सारे वीडियो बेचे गए हैं और यह सिर्फ एक अस्पताल का नहीं बल्कि और भी अस्पतालों के ऐसे लीक हुए वीडियो का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था। एक तरफ देश इस समय नैतिकता और सदाचरण की कथाएं बाँचते बाबा और सोशल मीडिया पर धर्म की गंगा में स्नान कर रहा समाज हमारी वैश्विक पहचान हो गई है, लेकिन इसी समाज का दोगलापन भी दुनिया को तब नजर आता है जब पोर्न उद्योग के आंकड़े सामने आते हैं। दरअसल पूंजीवाद समाज की असली पहचान ऐसी विकृतियां ही हैं। गुजरात का यह मामला इस लिहाज से भी भयावह है कि इससे डॉक्टर और मरीज के विश्वास के रिश्ते को चोट पहुंची है। इस घटना ने किसी भी अस्पताल में कदम रखने वाली महिला को एक बार को ठिठकने पर मजबूर कर ही दिया होगा। नैतिकता–अनैतिकता के पैमानों से अलग यह महिलाओं की सुरक्षा और उनके मान, उनकी निजता की रक्षा का गंभीर मामला है। ना केवल गुजरात में बल्कि देश में सरकारों और प्रशासन को इस दिशा में सतर्क होना चाहिए । ऐसे मामलों में सख्ती भी बरतनी होगी।