रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को ए-प्लस ग्रेड मिला है। यह राज्य का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जिसने सामान्य श्रेणी में यह उपलब्धि हासिल की है। सोमवार को राज्यपाल रमेन डेका ने कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला प्रमाण-पत्र सौंप कर बधाई दी।
राजभवन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला ने राज्यपाल से औपचारिक मुलाकात की और नैक द्वारा दी गई ग्रेड का प्रमाण-पत्र सौंपा। इस दौरान राज्यपाल ने खुशी जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के अन्य सरकारी विश्वविद्यालय भी इस उपलब्धि से प्रेरित होकर अपनी गुणवत्ता में सुधार करेंगे और उच्च ग्रेड हासिल करेंगे।
राज्यपाल रमेन डेका ने पिछले एक साल में राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों की नियमित समीक्षा की और उन्हें गुणवत्ता सुधार तथा नैक मूल्यांकन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके मार्गदर्शन और सहयोग से विश्वविद्यालय को यह विशेष उपलब्धि मिली, जिसके लिए कुलपति प्रोफेसर शुक्ला ने राज्यपाल का आभार जताया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के निदेशक प्रोफेसर आर पी परगनिहा और कुलसचिव प्रोफेसर अंबर व्यास भी मौजूद रहे।