नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी अब से थोड़ी देर बाद बिहार के सासाराम से 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। इसके पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एक जनसभा को संबोधित किया। महत्वपूर्ण है कि यह यात्रा चुनाव आयोग द्वारा राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ आयोजित की जा रही है। यह यात्रा बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी, 16 दिनों की यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक रैली के साथ समाप्त होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ शब्दों में कहा, ‘मोदी चोरी करता है, देश को चोरों से बचाना है।’ उन्होंने कहा, ‘पंडित नेहरू, बीआर अंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी ने हमारी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और हमें वोट देने का अधिकार दिया। आज पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से उस अधिकार को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आपके वोट देने के अधिकार को छीन लेंगे। लाल किले से उन्होंने कहा कि आरएसएस ने राष्ट्र की सेवा में सबसे ज्यादा काम किया है और यह दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है। लेकिन आरएसएस देश की आजादी के खिलाफ था। क्या ऐसे लोग राष्ट्र की सेवा में काम कर सकते हैं? उनके कितने लोग जेल गए? उनके किसी भी व्यक्ति को जेल नहीं हुई। आरएसएस के किसी भी सदस्य की मृत्यु नहीं हुई।’
खरगे ने कहा कि मुझे सिर्फ एक नाम बताओ। वे जमानत के लिए और समर्थन देने का वादा करने के लिए अंग्रेजों को पत्र लिखते थे। जब पीएम मोदी लाल किले से ऐसे लोगों के बारे में बात करते हैं, तो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की आत्माएं क्या सोचती होंगी?’
इस अवसर पर सहसाराम में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं इस मंच से आपको बता रहा हूं कि पूरे देश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव चुराए जा रहे हैं। उनकी ताज़ा साजिश बिहार में SIR कराने और बिहार के चुनाव भी चुराने की है। हम सब इस मंच पर आपको यह बताने आए हैं कि हम उन्हें यह चुनाव नहीं चुराने देंगे।’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘यह संविधान बचाने की लड़ाई है, पूरे देश में आरएसएस और भाजपा इसे मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। हर चुनाव में भाजपा, नरेंद्र मोदी जीतते हैं, सभी जनमत सर्वेक्षणों ने सुझाव दिया कि महाराष्ट्र में भारत गठबंधन जीतेगा, लोकसभा चुनाव के समय, महाराष्ट्र में हमारा गठबंधन जीता, चार महीने बाद, भाजपा गठबंधन ने चुनाव में जीत हासिल की, हमने पूछताछ की, हमें पता चला कि लोकसभा चुनावों के बाद, ईसीआई ने 1 करोड़ मतदाताओं को जोड़ा। जहां भी नए मतदाता जोड़े गए, भाजपा गठबंधन जीत गया। हमें दोनों चुनावों में समान संख्या में वोट मिले। हमने शिकायत की, हमने वीडियो फुटेज मांगी, उन्होंने इनकार कर दिया, हमने पूछताछ की, रिकॉर्ड निकाले, हमें पता चला कि एक निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख से अधिक वोट चुराए गए थे। इसके कारण, भाजपा ने कर्नाटक में एक लोकसभा सीट जीती, हमने इसे पीसी में बताया, ईसीआई ने फिर हलफनामा मांगा, वे भाजपा से इसके लिए नहीं पूछते। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे, बिहार के लोग इसकी अनुमति नहीं देंगे।’
मतदाता अधिकार यात्रा’ के शुभारंभ से पहले संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मैं मतदाता अधिकार यात्रा’ के लिए राहुल गांधी और भारत गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। लोहिया जी और लालू जी ने हमेशा कहा है कि ‘वोट का अधिकार, मतलब छोट का अधिकार।’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, ‘आप चाहे कितने भी अमीर या गरीब हों, संविधान ने आपको वोट देने का अधिकार दिया है। जो काम भाजपा खुद नहीं कर सकती, वह चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है। वे आपके मताधिकार को छीनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मतदाता सूची से उनके नाम हटाने के लिए कई लोगों को मृत घोषित कर दिया है। यह ‘वोट चोरी’ नहीं बल्कि ‘डकैती’ है। मैं भाजपा के नेताओं – पीएम मोदी और अमित शाह और चुनाव आयोग से कहना चाहता हूँ कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, और न तो तेजस्वी यादव और न ही राहुल गांधी आपको हमारा मताधिकार छीनने देंगे।’
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, ‘जब विपक्षी नेता राहुल गांधी कह रहे हैं कि विसंगतियां हैं और आपको जांच करनी चाहिए.तब उन्होंने कहा कि विसंगतियों को रोकने के लिए SIR किया गया है। अब, आज, चुनाव आयोग अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। चुनाव आयोग को चुनाव कराना बंद कर देना चाहिए और खुद चुनाव लड़ना शुरू कर देना चाहिए।’
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके वोट चोरी में लिप्त है और यह मतदान के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन है। यह रैली इसी के विरोध में निकाली जा रही है।’
यह भी पढ़ें : 1300 किलोमीटर की वोट अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता क्या कह रहे हैं?