रायपुर। दुर्ग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजधानी से लगे दुर्ग के कुम्हारी जिले की 14 अगस्त की रात की यह घटना है। नेशनल हाईवे में लंबा जाम लगने की वजह से दुर्ग जिले के एक आला अफसर ने कुम्हारी टोल प्लाजा के पास ड्यूटी कर रहे एक एएसआई को इस कदर पीटा कि उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराना पड़ा। उस एएसआई के सिर पर करीब 9 टाके लगे हैं। घटना के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की पुष्टि की है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस एएसआई को सिर्फ इसलिए पीटा गया है, कि वह एएसआई एक नशेड़ी ट्रक वाले पर कार्रवाई कर रहा था और वहां लंबा जाम लग गया था। कुछ ही देर में उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा को काफिला इस जगह से निकलने वाला था और वह काफिला जाम में न फंसे इसलिए नाराज अफसर ने एएसआई की ही पिटाई कर दी। इसके बाद दुर्ग के अन्य अफसर हरकत में आए और आला अफसर को बचाने पूरे मामले की लीपापोती में लग गए। इस मामले को ऐसा बताया गया कि एक ड्राइवर ने पुलिसकर्मी पर हमला किया है।

thelens.in को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त आला अफसर एएसआई की इस कदर पिटाई कर रहा था कि सभी देखकर हैरान रह गए। ASI के सिर और पीठ में डंडों से पिटाई की गई। अन्य पुलिस कर्मियों और कुछ अफसरों ने आला अफसर को रोका और घायल एएसआई को कुम्हारी के एपेक्स अस्पताल ले गए। वहां प्रारंभिक इलाज के बाद एएसआई को रायपुर एम्स रिफर कर दिया गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही लेंस की टीम मौके पर रवाना हुई। सूचना मिली कि घायल एएसआई को एपेक्स अस्पताल में रखा गया है और वहां उसका इलाज चल रहा है। द लेंस की टीम एपेक्स अस्पताल पहुंची तो वहां से घायल पुलिसकर्मी को एम्स रिफर कर दिया गया था। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने मुलाहिजे के हिसाब से सिर्फ यह बताया कि एएसआई पर किसी ड्राइवर ने हमला किया है। इसके अलावा वे कुछ भी नहीं बताए।

अस्पताल के बाद कुुम्हारी थाने पहुंचे तो वहां भी वही जानकारी मिली कि ड्राइवर ने एएसआई पर हमला किया है। एक कदम आगे की जानकारी यह मिली कि हमला करने वाले ड्राइवर को पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराएं भी जोड़ी जा रहीं हैं। जब ड्राइवर से बात करने की कोशिश की गई, तो कुम्हारी थाने के स्टाफ ने कहा कि ड्राइवर को दुर्ग ले जाया गया है।
इसके बाद घटना स्थल पहुंचे, जहां मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की पुष्टि की। खबर है कि जिस जगह अफसर ने एएसआई को पीटा है, उस जगह के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मिटाए जा रहे हैं। इसके अलावा घायल एएसआई को भी इस संबंध में किसी भी तरह से मुंह नहीं खोलने की हिदायत दे दी गई है। घटना स्थल पर जब कैमरे पर लोगों से यह बयान देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि जो अफसर अपने ही विभाग के पुलिस वाले की इस तरह मार सकता है, वह हमारी क्या हालत करेगा? लोगों की इस बात से इसकी जरूर पुष्टि हो गई कि जिस घटना की सूचना मिली थी, वह सही है।
घटना स्थल के बाद जब लेंस की टीम एम्स पहुंची तो वहां घायल एएसआई को सिटी स्कैन के लिए ले जाया गया था। जब वे बाहर निकले तो उनसे बात करने की कोशिश की गई। उन्हें दूसरे ब्लॉक में ले जाया जा रहा था। एएसआई को जब एम्स लाया गया तो इस दौरान एडिशनल एसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा भी एम्स पहुंच गईं। अंदर जब इलाज चल रहा था तो वे बाहर थीं। यह भी खबर है कि उन्हें इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग के लिए भेजा गया था, जहां सभी स्टाफ यह नजर रख रहे थे कि एएसआई कुछ बयान न दे दें।