रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के खिलाफ शुरू किए गए अभियान को अब चरणबद्ध आंदोलन बनाने के लिए पार्टी ने रणनीति तैयार की है। 13 अगस्त को हुई ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में वोटर लिस्ट में कथित हेराफेरी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया गया।

बैठक में “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान की तय रूपरेखा के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 14 अगस्त की शाम 8 बजे हर जिला मुख्यालय में कैंडल लाइट मार्च का आयोजन किया जाएगा। 22 अगस्त से 7 सितंबर जिला मुख्यालय में रैलियां निकाली जाएंगी। 15 सितंबर से 15 अक्टूबर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। देशव्यापी इस अभियान के जरिए 5 करोड़ हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य रखा गया। जिसके बाद हस्ताक्षर को चुनाव आयोग और राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।